समस्तीपुर: डीएसपी नजीब अनबर के नेतृत्व में बीते 3 फरवरी को अनुमंडल अंतर्गत उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर गांव के बाबूपुर पोखर के पास एक नाबालिग युवती का शव फेके हुए अवस्था में पाया गया था।जिसका सफल उद्भेदन करते हुए एक महिला सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी ने दी जानकरी
डीएसपी नजीब अनबर ने शनिवार को कार्यालय परिसर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि एसपी समस्तीपुर विनय तिवारी के निर्देश में मामले को गम्भीरता से देखते हुए डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम गठित किया गया था।जिसमें टीम के द्वारा मानवीय सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधी रामाकांत मेहता के पुत्र राजकुमार मेहता उर्फ रामकुमार और पत्नी संजू देवी दोनों घटहो ओपी के सुल्तानपुर घटहो निवासी को गिरफ्तार किया गया है।जो इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया हैजिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है
पति-पत्नी ने मिलकर की थी युवती की हत्या
राजकुमार महतो उर्फ रामकुमार और उसी की पत्नी संजू देवी के द्वारा मिलकर युवती फुलशुराण कुमारी के हत्या की योजना बनाई गई थी। हत्या करने के पश्चात दोनों के द्वारा मिलकर एक चार चक्का वाहन में शव को कंबल से ढक कर ले जाकर उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर गांव के बाबू पोखर के पास सुनसान में फेंक दिया गया था।
मृतका के साथ कई बार बनाया गया था अवैध संबंध
राजकुमार मेहता उर्फ रामकुमार के द्वारा कई बार मृतक फूलसुराण कुमारी से अवैध संबंध बनाने की बात भी सामने आई है। पुलिस के द्वारा घटना का सफल उद्भेदन करते हुए उक्त दोनों पकड़े अपराधकर्मियों के निशानदेही पर ही घटना में प्रयुक्त एक चार चक्का वाहन महिंद्र एक्सयूवी 500 एवं मृतिका के शव को ढकने वाला कंबल एवं अन्य सामान को भी बरामद किया गया है। दोनों गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक अपेक्षा में जेल भेज दिया गया। छापामारी दल में शामिल उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटहो ओपी थानाध्यक्ष मंजुला मिश्रा के साथ-साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।
समस्तीपुर/दलसिंहसराय से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट