हाजीपुर:बिहार में बेल्ट्रॉन कर्मियों का सांकेतिक हड़ताल 28 नवंबर और 29 नवंबर को रहेगा इस हड़ताल के कारण आज बिहार के सरकारी कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर कंप्यूटर पर कार्य नहीं करेंगे यानी कि आज और कल सरकारी कार्यालय में कंप्यूटर नहीं चलेगा
दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की घोषणा
बिहार राज्य डाटा ऑपरेटर संघ द्वारा दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की गई है इस घोषणा के तहत आज और कल डाटा ऑपरेटर कार्य नहीं करेंगे और पटना समेत जिला स्तरों पर धरना का आयोजन रहेगा
विभागीय समायोजन की एकल मांग को लेकर हड़ताल
बिहार राज्य डाटा ऑपरेटर द्वारा जो दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया जा रहा है जिसका मुख्य मांग विभागीय समायोजन है बिहार सरकार से डाटा ऑपरेटर ने मांग की है कि हम लोग विभागीय कार्य संपूर्ण जवाब देही के साथ करते हैं तो हम लोगों का समायोजन अभिलंब किया जाए
इस हड़ताल में डाटा एंट्री ऑपरेटर ऑपरेटर/ कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोगामर ,आईटी बॉय और गर्ल ने एक साथ हड़ताल पर जाने की घोषणा की है