लखनऊ: सहारा ग्रुप के संस्थापक श्री सुब्रतो रॉय निधन कल लंबी बीमारी के कारण हो गया सुब्रतो रॉय काफी समय से बीमार चल रहे थे करीब दो माह पूर्व वह इलाज के लिए मुंबई गए थे लंबी बीमारी के कारण कल उनका निधन हो गया
अपने पीछे पत्नी स्वप्ना रॉय और दो बेटे सुशांतो और सीमंतो को छोड़ गए तीनों कई सालों से विदेश में रह रहे हैं
सुब्रतो रॉय ने अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटे सुशांतो और सीमंतो को छोड़ गए यह तीनों लंबे अरसे से विदेश में रह रहे हैं
स्कूटर से शुरू किया था कारोबार बिहार के अररिया जिला के निवासी थे सुब्रत रॉय
बिहार में अररिया जिला के निवासी सुब्रत रॉय ने कोलकाता और गोरखपुर में अपनी शिक्षा हासिल की शिक्षा हासिल करने के पश्चात वर्ष 1978 में माइक्रोफाइनेंस का कारोबार शुरू किया कारोबार का विस्तार काफी कम समय में बहुत बड़ा हो गया छोटे-छोटे निवेशकों को लुभाने के लिए सहारा ग्रुप ब्याज की दर में बढ़ोतरी कर लोगों को दिया जिस कारण सुब्रतो रॉय ने कम समय में एक बड़ा साम्राज्य स्थापित कर लिया
सुब्रतो राय ने अपने कदम यहां नहीं रोके बल्कि फाइनेंस कंपनी के अलावा उन्होंने रियल एस्टेट ,इलेक्ट्रॉनिक वाहन, इंश्योरेंस, मीडिया आदि में भी अपना कारोबार शुरू किया जो सफल रहा