Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जहां बंट रही है नौकरियां वहां मंगल राज्य जहां नहीं बंट रही है वहां जंगल राज्य- तेजस्वी यादव

पटना :देश के गृहमंत्री अमित शाह के मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान जातीय जातीय गणना पर दिए गए बयान को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जोरदार प्रहार किया

तेजस्वी यादव का केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित शाह के बयान पर दी अपनी प्रतिक्रिया

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अमित शाह द्वारा दिया गया भाषण में जिस प्रकार जातीय जनगणना को गलत बताया है .उन्होंने अमित शाह के बयान पर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जातीय गणना के दौरान यादव और मुसलमान की संख्या को बढ़ाकर दिखाया गया है बाकी को घटा दिया गया ऐस बिहार के जातीय जनगणना पर अमित शाह ने आरोप लगाया है.

तेजस्वी यादव,उपमुख्यमंत्री, बिहार

करा ले देश भर में जातीय जनगणना- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर अमित शाह को ऐसा लगता है तो देश भर में जाति गणना करा ले या फिर वैसे जगह में करा ले जहां भाजपा की सरकार है वह क्यों नहीं करा रहे हैं जातीय जनगणना. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब कुछ बकवास है साथ उन्होंने कहा कि अमित शाह बिहार में जो युवाओं को नौकरियां दी जा रही उसके बारे में कुछ नहीं बोले आखिर भाजपा शासित राज्यों में नौकरियां क्यों नहीं दी जा रही है

जहां मिल रही है नौकरियां वहां मंगल राज्य जहां नहीं मिल रही है नौकरियां वहां जंगल राज्य है- तेजस्वी

उन्होंने कहा की बिहार में युवाओं को नौकरियां मिल रही है जहां नौकरियां मिल रही है वहां मंगल राज्य है जिन राज्यों में नौकरियां नहीं मिल रही है वही जंगल राज्य है जंगल राज्य के नाम करो बार-बार भाजपा द्वारा हमारी सरकार पर लगाया जाता है हमारी सरकार जितना युवाओं को नौकरियां दे रही है पूर्व में भाजपा शासित बिहार में क्यों नहीं दी गई इतने बड़े पैमाने पर युवाओं को नौकरियां अगर उनका राज्य मंगल राज्य था.

पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल