पटना : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा रामनवमी के शुभ अवसर पर बुराई पर सच्चाई की जीत हो, जातिवाद जैसे मुद्दों पर इशारे में नीतीश पर बड़ा आरोप लगाया है. चिराग ने सीएम नीतीश पर समाज को बांटने का आरोप लगाया है. चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री जातियों में समाज को बांटने में लगे है
पांच राज्यों में बीजेपी की जीत सुनिश्चित- चिराग पासवान तेजस्वी के बयान को कहा निराधार
चिराग ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री और अधिकारी का ध्यान इस तरफ नहीं है. उन्होंने ये भी कहा तेजस्वी जी जो कह रहे कि आगामी पांच राज्यों के परिणाम में बीजेपी को नुकसान होगा.ये अपना अपना तर्क है,, मेरा मानना है कि पांचों राज्यों में बीजेपी की जीत सुनिश्चित है.
पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट

