December 1, 2023 8:11 am

भाजपा के नेताओं से संबंध पर नीतीश कुमार ने दी सफाई कहा हम जहां हैं ठीक हैं

पटना :नीतीश कुमार मोतिहारी में भाजपा से नजदीकी वाले दिए गए बयान से अब पलटी मार दी है .पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैंने ऐसा कोई बात नहीं कही मैं तो बिहार के विकास की बात कर रहा था लेकिन अखबारों में और मीडिया में बातों को गलत तरीके से पेश किया गया जिससे मैं हैरान रह गया

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री ,बिहार

मोतिहारी में सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोलने के लिए मैंने ही किया था केंद्र सरकार से आग्रह

नीतीश कुमार ने कहा कि मोतिहारी में सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोलने के लिए मैंने केंद्र सरकार से आग्रह किया था पहले लोग नहीं माना फिर बाद में सहमति बनी मोतिहारी में भाषण के दौरान विभिन्न दलों के नेता वहां मौजूद थे इसलिए मैं बिहार में क्या विकास हुआ इसकी बात कर रहा था लेकिन उसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का भाजपा में कोई पूछ नहीं

उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद सुशील मोदी पर भी पलटवार किया और कहा कि वह जो कह रहे हैं वह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उनको भाजपा में महत्व नहीं दिया जा रहा है नीतीश कुमार ने एक बार फिर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा की हम लोग एक साथ काम कर रहे हैं इसमें कहीं कोई शक नहीं है.

पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट

विज्ञापन
0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल