Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राजद के वरिष्ठ नेता महेंद्र राय का डेंगू बीमारी से हुआ निधन


समस्तीपुर /दलसिंहसराय :थाना क्षेत्र के ढेपुरा गांव निवासी राजद के वरिष्ठ नेता महेंद्र राय (43) का डेंगू बीमारी के कारण निधन हो गया.घटना की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी राज दीपक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व डेंगू की चपेट में आने से वह ग्रषित थे .जिनका इलाज स्थानीय एक निजी अस्पताल में चल रहा था.

अचानक रात में डिग्री तबीयत हुए पटना पीएमसीएच रेफर

रजत के वरिष्ठ नेता महेंद्र राय का अचानक रात को तबियत बिगड़ते देख अस्पताल प्रबंधन ने पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया.जहां पीएमसीएच पहुंचते ही उनका देहांत हो गया.खबर मिलते ही उनके आवास पर महागठबंधन के सभी साथी ने पहुंचकर अंतिम दर्शन किए एवं शोकाकुल

मंत्री और विधायक ने दी परिजनों को सांत्वना मांगा मृतक आत्मा के लिए शांति

परिवारजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिए, ईश्वर मृतक आत्मा को शांति दे एवं शोकाकुल परिवारजनों को दुःख सहन करने की शक्ति दे.मौके पर राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता, विभूतिपुर विधायक अजय कुमार, नंद किशोर महतो, सत्यनारायण सिंह, हरिश्चंद्र पोद्दार, विनोद समीर, नीलम देवी, विधानचंद्र राय, चंदन प्रसाद, जगदीश सिंह, सुरेंद्र राय, संजीव कुमार, पुनजय कुमार, संजय कुमार, हेमलता कुमारी, उदयकेतु चौधरी, जोगी राय, सन्नी सम्राट, राम उदय राय, मो० इंतखाब, सुभकरण राय, अर्जुन राय, हरिवंश राय, रामप्रीत साह, प्रमोद कुमार राय, प्रभात कुमार, वीरेंद्र कुमार विश्वनाथ, मो० सोनू, सीताराम महतो, अनिल राय, पवन कुमार पासवान, रामाशीष दास सहित सैकड़ों महागठबंधन के साथी ने पंहुच कर श्रदांजली अर्पित की.

विज्ञापन
0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल