पटना: पर्व का समय शुरू होते ही आतंकवादियों द्वारा एक खौफ का वातावरण बनाने की कोशिश की जा रही है लगातार कहीं ना कहीं पुलिस को बम की धमकी मिल रही है उसी क्रम में आज पटना 3338 मेमो गया पटना ट्रेन में बम की अफवाह को फैलाया गया जहानाबाद स्टेशन पर एसएसपी राजीव मिश्रा के नाम से वहां के थाना प्रभारी को कॉल जाता है कॉल के दौरान एसएसपी राजीव मिश्रा पटना अपने आप को मुखबिर बताता है और कहता है की जय हिंद छोड़ो और ट्रेन में बम जाकर देखो
फोन पर सूचना मिलते ही जहानाबाद पुलिस रेलवे-स्टेशन स्टेशन पहुंची पर ट्रेन 2 मिनट पहले खुल चुकी थी
जहानाबाद पुलिस द्वारा जहानाबाद स्टेशन पर 3338 गया – पटना मेमू ट्रेन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पहुंची पर मात्र 2 मिनट पहले ट्रेन जहानाबाद जंक्शन से खुल चुकी थी थाना प्रभारी द्वारा तुरंत पटना जंक्शन को सूचित किया गया और रेल एसपी पटना द्वारा ट्रेन को पटना जंक्शन पर रुकवा दिया गया. जहां पर आरपीएफ,सीआरपीएफ और डॉग एस्कॉर्ट द्वारा ट्रेन के हर बोगी में बम की तलाशी अभियान शुरू किया गया पर ट्रेन में बम नहीं मिला.
एसएसपी राजीव मिश्रा पटना के नाम पर आया था फेक कॉल,की जा रही है जांच
पुलिस प्रशासन द्वारा जिस नंबर से जहानाबाद थाना प्रभारी को फोन आया था उस नंबर पर पुण: प्रशासन द्वारा कॉल किया गया पर वह मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा.पुलिस ने विधि संवत किसने भी फोन किया जो कि अपने आप को राजीव मिश्रा एएसपी पटना बता रहा था उस पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए तात्पर्य है
पुलिस की इतनी बड़ी संख्या पटना जंक्शन पर देख लोगों में अफरा-तफरी
3338 गया – पटना मेमू ट्रेन में बम की अफवाह के मध्य नजर जब पटना जंक्शन पर पुलिस बड़ी संख्या में मौजूद थी जिसे देखकर लोगों में भय का माहौल हो गया. रेलवे पुलिस के वरिय पदाधिकारी के साथ अन्य रेलवे कर्मी भी वहां मौजूद थे. इतनी बड़ी संख्या को देख पटना जंक्शन स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई .
पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट