December 1, 2023 8:41 am

एसपी का स्टिंग ऑपरेशन!ग्राहक बन पकड़ी शराब दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर तस्करों द्वारा मंगाई गई थी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब

लखीसराय: नगर थाना पुलिस ने पुरानी बाजार में छापेमारी कर विभिन्न महंगे ब्रांडो के 448 बोतल विदेशी शराब को एक शराब धंधेबाज के साथ गिरफ्तार किया है.बताया जाता है कि दूर्गा पूजा को लेकर विभिन्न ब्रांडो के विदेशी शराब को खपाने के लिए लाया गया था। एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुरानी बाजार का रहने वाला शराब धंधेबाज सूरज दूर्गा पूजा में खपाने के लिए भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडो के महंगी विदेशी शराब को लाया है.

एसपी ने किया स्टिंग ऑपरेशन ग्राहक बन खरीदी शराब पकड़ा तस्कर को

सूचना पर एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन करने का निर्णय लिया और ग्राहक बनकर सूरज से शराब की खरीदारी की जब सूरज के पास से शराब बरामद मिला तो पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सूरज ने बताया कि ललित मोदी के घर शराब की खेप को छुपाकर रखा है.जब पुलिस की टीम ने ललित मोदी के घर की तलाशी ली तो विभिन्न ब्रांडो की महंगी विदेशी शराब,बीयर बरामद किया.

बहुत बड़ा शराब माफिया है सूरज करीब आधा दर्जन शराब के केस में गया है जेल

एसपी पंकज कुमार ने बताया कि सूरज बहुत बड़ा अंग्रेजी शराब का माफिया है वह कई बार शराब बेचने के क्रम में उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है करीब आघा दर्जन शराब मामले में वह जेल भी जा चुका है . इसका एक अपना शराब माफिया का सिंडिकेट है फिलहाल पुलिस पूछताछ कर अन्य सिंडिकेट के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जूटी है

विज्ञापन
0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल