पटना : पिछले दिनों एक न्यूज़ 24 पोर्टल चैनल की महिला मैनेजर शिवम प्रेरणा ने अपने ही चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील कुमार सिन्हा पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए बुद्धा कॉलोनी थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसको लेकर आज एक न्यूज़ 24 पोर्टल चैनल के एम डी सुनील कुमार सिन्हा ने अपनी सफाई देते हुए पत्रकारों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि शिवम प्रेरणा हमारे न्यूज़ चैनल में 6 महीने से काम करते आ रही थी उसका चाल चलन मुझे अच्छे नहीं लग रहे थे जिसके कारण मैं उसे बार-बार मना करता था इसके बावजूद भी वह हमारी बातों को अनदेखा करती रही और हमारे चैनल में भी मनमानी तरीके से काम करती थी जिसके कारण मैं उससे तंग आ आकर उसे अपने चैनल से निकाल दिया
इसके उपरांत उसने दूसरे दिन हम पर साजिश के तहत मीडिया के सामने मुझ पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया था जो सरासर गलत है उसकी बातो में कोई सच्चाई नही है वो गलत बोल रही है सुनील सिन्हा ने कहा की क्योंकि हमने अपने चैनल से उसे बाहर निकाला इस कारण से वह मुझे बदनाम करने के लिए अनर्गल बातें कर रही है आगे सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि मैं उसके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने जा रहा हूं।
