आगामी दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में बुधवार को एसडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में सीओ राजीव कुमार, बीडीओ मनीष कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, थानाध्यक्ष अनिल कुमार, अपर थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह और सभी पूजा समिति सदस्य सहित सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे
एसडीओ प्रियंका कुमारी ने दिया निर्देश डीजे नहीं बजाने की अपील की
एसडीओ प्रियंका कुमारी ने सभी पूजा समिति सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि डीजे नहीं बजाया जाएगा और वाद्ययंत्र को एक तय मानक आवाज एवं समय में बजायी जायेगी.साथ ही सभी पूजा पंडाल में सुरक्षा को लेकर अग्निशमन यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करेंगे.
सीओ राजीव कुमार ने कहा कि सभी पूजा समिति के सदस्य समय लेने के लिए पूरे कार्यक्रम की सूची देकर अपना लाइसेंस लेंगे और भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा पंडाल के भोलेंटियर की सूची के साथ सभी को बैच मुहैया कराया जाए मौके पर सभी पूजा समिति के सदस्य सहित सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.
समस्तीपुर /दलसिंहसराय से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट