शराबबंदी: पकड़ी गई करीब 1620 बोतल शराब दो आरोपी गिरफ्तार

सुपौल: बिहार में शराबबंदी है इसके बाद भी विपक्षी दल द्वारा शराबबंदी को हमेशा असफल बताया गया है बिहार में लगभग कही न कही शराब की एक खेप पुलिस द्वारा पकड़ी जाती है उसी कड़ी में सुपौल में करीब 1620 बोतल नेपाली शराब पकड़ी गई

सुमो गाड़ी से लाई जा रही थी बिहार में शराब दो आरोपी गिरफ्तार

सुपौल के भीमपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पुलिस ने एनएच 57 पर संध्या गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एक सुमो विक्टा गाड़ी से करीब 1620 बोतल नेपाली निर्मित दिलवाले शराब बरामद किया है और सुमो पर सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

एसडीपीओ ने दी जानकरी

यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ त्रिवेणीगंज विपिन कुमार ने बताया कि दरअसल पुलिस को सूचना दी कि एनएच 57 से शराब की खेप जाने वाली है. जिसको लेकर भीमपुर पुलिस ने जांच शुरू की इसी दौरान एक टाटा सूमो गाड़ी की तलाशी ली गई तो उस पर नेपाल निर्मित शराब की करीब 1620 बोतल बरामद की गई है. पुलिस ने वाहन पर सावर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
वहीं उपयवाहन सुमो विक्टा गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है .

विज्ञापन
0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

The specified slider does not exist.

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल