पटना : पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है अपने पड़ोसी से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाला शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बताया कि पड़ोसी तारक सिंह से पहले 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और जब रंगदारी देने से पीड़ित परिवार ने मना कर दिया तो पीड़ित के बेटा को लेकर अभियुक्त ने धमकी दी
अपनी पहचान छुपाने के लिए रंगदारी मांगने वाला शख्स पहले चोरी का मोबाइल बेचता था फिर उस मोबाइल को मांग कर करता था रंगदारी के लिए फोन
अपराधी सनी कुमार अपनी पहचान छुपाने के लिए एक नया तरीका को ढूंढा वह पहले जिस मोबाइल से फोन करता था उस फोन को वह रंगदारी मांगने के बाद बेज देता था और पुनः उस शख्स से संपर्क कर जिसे वह फोन बेजता था जरूरी कार्य बात कर उससे फोन वापस ले लेता था और पुनः उस फोन में नया सिम कार्ड लगाकर मांगता था 20 लाख का रंगदारी
सिटी एसपी ने किया मामले का खुलासा
सिटीएसपी ईस्ट संदीप सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रंगदारी मांगने वाला पीड़ित परिवार तारक सिंह का वह पड़ोसी है उसने पहले से पीड़ित परिवार से उधार में पैसे ले रखे थे और उसे इस बात का पता था की पीड़ित परिवार तारक सिंह पैसे देने में सक्षम है इसलिए उसने रंगदारी मांगने की नापाक योजना बनाई और पैसे की वसूली की फिराक में लग गया. अभियुक्त वादी का पड़ोसी था इसलिए उसे इस बात का पता था कि बाप बेटे के दिन भर की क्या गतिविधि रहती थी.फिलहाल पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर पीड़ित परिवार को राहत दी है.