December 1, 2023 9:19 am

आंसू भरा बयान:विनोद श्रीवास्तव के साथ राजद विधायक मनोज यादव ने की गुंडागर्दी अपने ही पार्टी में विनोद श्रीवास्तव का हुआ अपमान

मोतिहारी: लालू राबड़ी जिंदाबाद तेजस्वी यादव जिंदाबाद इन्हीं नारों के बीच में कार्यकर्ताओं द्वारा विनोद श्रीवास्तव जिंदाबाद का नारा जैसे ही हॉल में गूंजा राजद विधायक मनोज यादव ने अपनी गुंडागर्दी छवि को दिखाते हुए विनोद श्रीवास्तव के साथ हाथापाई की घटना को अंजाम दिया. मामला था राजद के अति पिछड़ा सम्मेलन का इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं द्वारा लालू राबड़ी के बाद विनोद श्रीवास्तव जिंदाबाद के नारे लगाए गए इससे गर्म होकर राजद विधायक मनोज यादव ने अपनी दबंगई दिखाते हुए राजद के 30 साल के पुराने कार्यकर्ताओं विनोद श्रीवास्तव के साथ जमकर वात्सलुकी की घटना को अंजाम दिया . विनोद श्रीवास्तव ने लालू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राजद को आगे बढ़ने का काम किया और मोतिहारी क्षेत्र से 2014 लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव लड़ा है ऐसे तो दोनो चुनाव में उनकी हार हुई है पर वह लगातार मोतिहारी में अपने जातीय समीकरण के आधार पर वहां के आवामो के बीच जनसंपर्क के माध्यम से कार्य कर रहे हैं.

राजद नेता,विनोद श्रीवास्तव के बोल

जिला अध्यक्ष पर दबंगई भारा भाषा का आरोप कहा जिसको राजनीति करना है करे नहीं तो जिला छोड़कर जाए

मोतिहारी राजद जिला अध्यक्ष का दबंगई भरा भाषा का आरोप लगा उन्होंने कहा कि जिसको राजनीति करना है करे नहीं तो मोतिहारी जिला छोड़कर चला जाए

विनोद श्रीवास्तव ने साफ तौर पर कहा कि वह जिला अध्यक्ष है वह कुछ भी बोल सकते हैं मैं तो राजद का केवल एक सिपाही हूं और राजद की सेवा करते आया हूं मेरे खून में लालू राबड़ी बसी है तेजस्वी हमारे नेता है

मोतिहारी की जनता का जीवन भर करूंगा सेवा

उन्होंने कहा कि मैं मोतिहारी का 12 वर्षों से सेवक के रूप में सेवा करता आया हूं और मैं आगे भी इसी प्रकार यहां के लोगों का सेवा करता रहूंगा इससे मुझे कोई नहीं रोक सकता है.

मोतिहारी से अमित कुमार की रिपोर्ट

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल