मुंगेर:बिहार की बेटी ने फिर एक बार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई नाम श्रेजा सेन गुप्ता बनी फॉर एवर मिस इंडिया 2023
मूलत: बिहार के मुंगेर के रहने बाली है श्रेजा सेन
मुंगेर की बेटियां चाहे पढ़ाई में हो या खेल में हो या मॉडलिंग में लगातार लोगों से मनवा रही अपना लोहा । इसी कड़ी में एक और नाम जोड़ गया श्रेजा सेन का आईआईटी करते हुए बनी फॉर एवर मिस इंडिया 2023
फॉर एवर मिस इंडिया 2023 की विनर बनी श्रेजा
मिस इंडिया 2023 विनर बिहार का खिताव तो अपने नाम किया ही साथ ही , सुपर मॉडल का भी मिला ताज परिवार के साथ मुंगेर वासियों में खुशी का माहौल. श्रेजा सेन के घर पहुंचते ही बधाई देने के लिए लोगों का भीड़ लगा
राजस्थान के जयपुर में हुआ कार्यक्रम
मुंगेर शहर के घोसीटोला निवासी डाक्टर अभिजीत सेन गुप्ता की पुत्री श्रेजा सेन गुप्ता को 23 सितंबर को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में फॉर एवर स्टार मिस इंडिया विनर बिहार का खिताब मिला. यह खिताब उन्हें स्टार इंडिया के डायरेक्टर जय चौहान के हाथों मिला.जबकि दूसरे दिन 24 सितंबर को श्रेजा गुप्ता को द रियल सुपर वुमन अवार्ड के खिताब से भी सम्मानित किया गया
सुपर मॉडल किताब से भी सम्मानित किया फिल्मी अभिनेत्री मल्लिका अरोड़ा ने
सुपर मॉडल का खिताब उन्हें मलाइका अरोड़ा के हाथों मिला। पटना में आईआईटी कर रही एकलौती बेटी श्रेजा सेन गुप्ता की इस उपलब्धि पर मां दिव्यानी सेन गुप्ता सहित मुहल्ले के लोग काफी उत्साहित है .।कई लोग उसके घोसीटोला स्थित घर पहुंचकर श्रेजा को बधाई दिए.
बचपन का सपना आज पूरा हुआ- श्रेजा सेन
अपनी इस उपलब्धि पर श्रेजा ने कहा कि वह बचपन से ही मॉडलिंग में आना चाहती थी.पटना में आईआईटी करते हुए उसने मॉडलिंग नहीं छोड़ा.बताया कि जयपुर में 23 और 24 को दो दिन तक आयोजित समारोह में ऑडिशन के बाद टैलेंट शो के अलावा प्रश्नोत्तरी से गुजरना पड़ा. इसके पश्चात उसका चयन फॉर एवर मिस इंडिया 2023 विनर बिहार और द रियल सुपर वुमन के रूप में हुआ.
माता-पिता करते रहे हौसला बढ़ाने का काम
मॉडल बनने के उसके शौक में कभी मां और पापा बाधक नहीं बने सबों ने उनका हौसला बढ़ाने का काम हर समय किया.जिसका नतीजा है कि वह आज मिस इंडिया और सुपर मॉडल का ताज अपने नाम कर सकी.