हांगझोउ 19 में एशियन गेम्स में चौथे दिन भारत ने एक और गोल्ड जीता इसके अलावा सिल्वर मेडल भी भारत के नाम रहा
निशानेबाजी में महिलाओं ने लड़ाया परचम किया गोल्ड और सिल्वर अपने नाम
भारतीय शूटर मनु भास्कर,ईशा सिंह, और रिद्धम सांगवान ने 25 मीटर रैपिड पिस्टल में गोल्ड मेडल भारत के नाम किया वही
50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन में भारतीय वुमेन टीम शिफ्ट कौर , मिनी कौशिक और आशी चौकस ने सिल्वर मेडल भारत के नाम किया अब तक एशियन गेम्स में भारत के 14 मेडल हो चुके हैं जिसमें से तीन गोल्ड पदक भारत के नाम है
चार दिनों में भारत अब तक 16 मेडल अपने नाम कर चुका है इनमें से 4 गोल्ड मेडल है जिसमें 2 गोल्ड मेडल शूटिंग से भारत की झोली में आए हैं 1 गोल्ड मेडल घुड़सवारी में भारत ने अपने नाम किया वहीं महिला वूमेंस क्रिकेट टीम ने भी 1 गोल्ड अपने खाता में दर्ज किया है
इसके अलावा भारत को 5 सिल्वर मिले हैं इनमें शूटिंग में 2 रोइंग 2 और 1 सेलिंग में है रोइंग और शूटिंग में 3-3 ब्रांच मेडल भारत ने अपने नाम किया है 1 सीलिंग में जीत गया है