Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

July 27, 2024 8:45 am

खाकी शर्मसार!खाकी की लड़ाई बीच सड़क पर 112 के दो सिपाही आपस में लड़े,एसपी ने लिया संज्ञान

नालंदा: आपने इससे पहले दो लोगों को सडको पर झगड़ा करते हुए बहुत देखा होगा पर हम एक ऐसी तस्वीर साझा कर रहे हैं जो जनता के रक्षक है और किसी बात को लेकर बीच सड़क पर आम जनता के सामने ही हाथापाई पर उतर गए

नवादा जिला के रूह थाना रहुई थाना क्षेत्र की घटना

दोनों सिपाही रहुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोहसराय हॉल्ट के पास आम जनता की सुरक्षा के लिए 112 पर तैनात किए गए थे.

अगर सिपाही के हाथों मे डंडे की जगह पिस्टल होती तो क्या होती ?

जिस तरह आप तस्वीरों में सांप देख सकते हैं की एक सिपाही 112 की लगी गाड़ी जिस पर वह कार्यरत था उसे पर उसमें से जनता की सुरक्षा में प्रयोग किए जाने वाला डंडा जो उसके निजी इस्तेमाल का नहीं था उसने उसे डंडे को लेकर अपने सहयोगी दूसरे पुलिसकर्मी पर बलपूर्वक प्रहार किया दोनों में हाथापाई हुई डंडा था इसलिए दूसरे पुलिसकर्मी ने उसे हाथ से पकड़ लिया.

बिहार राज्य में निकल गए हैं लगभग 21000 पदों पर सिपाही की बहाली

पुलिसिया मानसिकता की जांच बहुत जरूरी है कारण बस सिपाही स्वयं उत्तेजित होकर जनता के प्रयोग में किए जाने वाला शास्त्र अगर अपने सहयोगियों पर ही उठा ले तो फिर क्या होगा अभी राज सरकार द्वारा लगभग 21000 पदों पर सिपाही नियुक्ति प्रक्रिया को हरी झंडी मिली है

अगर इस तरह से सिपाही बीच सड़क पर अपने शास्त्रों का प्रदर्शन अपने सहयोगी पर करेंगे तो आम जनता को क्या सबक मिलेगी इस घटना के कारणों तो पता नहीं चल सका पर दोनों सिपाहियों को वहां के लोगों द्वारा समझा बूझकर शांत कर दिया गया.

एसपी ने वीडियो के आधार पर दोनों सिपाही को किया लाइन हाज़िर

रहुई थाना अध्यक्ष नंदन कुमार सिंह के द्वारा घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच की बात कही है।

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वायरल होने मामले में लिया संज्ञान लेते हुए तुरंत दोनो पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन किया हाजिर किया गया। एसपी ने अनुशासनिक कारवाई करते हुए जांच का आदेश दिया है।

जरूर पढ़ें !बिहार मैं पुलिस की बहाली

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल