Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

July 27, 2024 8:57 am

देसी सुपरस्टार आयुष्मान खुराना का बर्थडे 20 में से 13 हिट फिल्म

मुंबई: जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के नए उभरते कलाकार आयुष्मान खुराना की जिन्होंने 20 में से तेरा हिट फिल्में बॉलीवुड को दी है कम बजट की फिल्म होने के बावजूद दर्शकों को उनका अभिनय काफी पसंद आया

ड्रीम गर्ल 2 की सफलता ने आयुष्मान खुराना के जन्मदिन को और भी शानदार बनाया

बॉलीवुड फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की सफलता ने आयुष्मान खुराना के जन्मदिन को और भी शानदार बनाया उनके 14 सितंबर को वह अपना हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं

आयुष्मान खुराना की ज्यादातर फिल्म का बजट 30 करोड़ से भी कम

जहां लोग आजकल बॉलीवुड में 100 करोड़ 200 करोड़ की फिल्म बनाकर भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता की कहानी नहीं घाट का रहे हैं वही आयुष्मान खुराना लो बजट के फिल्म करने के बाद भी दर्शकों के दिमाग पर स्टारडम बनाए हुए हैं उनकी सारी फिल्मों का बजट लगभग 30 करोड़ से नीचे का है फिर भी 20 में से 13 हिट फिल्म उन्होंने बॉलीवुड को दी है

पंजाबी परिवार में 1984 में जन्म हुआ आयुष्मान खुराना का

पंजाबी परिवार में जन्मे आयुष्मान खुराना और उनकी मां पूनम और पिता की खुराना थे. कुछ दिन पहले ही उबरते हुए कलाकार ने अपने पिता को खो दिया है. आयुष्मान के भाई अपारशक्ति खुराना भी फिल्म इंडस्ट्रीज का हिस्सा है पढ़ाई पूरी करने के बाद आयुष्मान ने करियर की शुरुआत रेडियो से की और रियलिटी शो की और उनका झुकाव बढ़ाने.

विकी डोनर 2012 बजट 10 करोड़ कलेक्शन 35 करोड़

नौटंकी साला 2013 बजट 15 करोड़ नेट कलेक्शन 21.50 करोड़ रुपए

बेवकूफियां 2014 बजट 19 करोड़ नेट कलेक्शन वर्ल्डवाइड 22 करोड़ रुपए

दम लगा के हईशा 2015 बजट 12 करोड़ नेट कलेक्शन 30 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन 42.79 करोड़ रुपए

मेरी प्यारी बिंदु 2017 बजट 22 करोड़ नेट कलेक्शन 9.20 करोड़ रुपए

बरेली की बर्फी 2017 बजट 20 करोड़ नेट कलेक्शन 34 करोड़ रुपए

शुभ मंगल सावधान 2017 बजट 25 करोड़ नेट कलेक्शन 42.7 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन 64 करोड रुपए

अंधाधुंध 2018 बजट 17 करोड़ नेट कलेक्शन 74.32 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन 439 करोड़ रुपए

बधाई हो 2018 बजट 23 करोड़ नेट कलेक्शन 137.31 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन 220 करोड रुपए

आर्टिकल 15 बजट 15 करोड़ नेट कलेक्शन 66 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन 94 करोड़ रुपए

ड्रीम गर्ल 2019 बजट 30 करोड़ नेट कलेक्शन 141 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन 195 करोड रुपए

बाल 2019 बजट 35 करोड़ नेट कलेक्शन 116 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन 162 करोड रुपए

शुभ मंगल ज्यादा सावधान बजट 30 करोड़ नेट कलेक्शन 62 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन 83 करोड रुपए

ड्रीम गर्ल 2 2023 बजट 30 करोड़ नेट कलेक्शन 100.51(19 तीनों का केवल कलेक्शन रिकॉर्ड) करोड रुपए वर्ल्डवाइड कलेक्शन 132 करोड़ (19दोनों का कलेक्शन)

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल