Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बिहार पुलिस में प्रशासनिक फेर बदल दो आईपीएस समेत 33 एसडीपीओ का हुआ तबादला

पटना: बिहार पुलिस में प्रशासनिक फेर बदल किया गया जिसमें दो महिला आईपीएस अधिकारी समेत 33 एसडीपीओ का तबादला किया गया

आईपीएस के तबादला की सूची

अगर बात की जाए पटना सदर एसडीपीओ की तो काम्या मिश्रा का ट्रांसफर के साथ प्रमोशन देकर पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग में नियुक्त किया गया काम्या मिश्रा 2019 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं.

औरंगाबाद एसडीपीओ और 2020 बैच की आईपीएस स्वीटी सेरावत पटना सदर एसडीपीओ बनाई गई पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के साथ बहस को लेकर चर्चा में आई थी

औरंगाबाद एसडीपीओ और 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी स्वीट सेहरावत को पटना सदर का एसडीपीओ बनाया गया. आईपीएस स्वीटी सेरावत अभी हाल फिलहाल में केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार से बहस और उनको मिलने के लिए काफी देर विलंब करने के कारण चर्चा में रही है. पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार औरंगाबाद में हो रही चोरी की शिकायत को लेकर आईपीएस स्वीटी सेहरावत से मिलने गए थे पर किसी कारण से उन्हें मिलने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा जिसको लेकर पूर्व राज्यपाल और आईपीएस में थोड़ी बहस भी हुई थी.

एसडीपीओ के तबादले की सूची

33 एसडीपीओ का भी हुआ स्थानांतरण

मधेपुरा के उदय किशनगंज के एसडीपीओ सतीश कुमार को गया के वजीरगंज का नया एसडीपीओ बनाया गया .वही शिवहर पुलिस हेड क्वार्टर में एएसपी पद पर तैनात शशि शंकर कुमार को कटिहार सदर का नया एसडीपीओ बनाया गया .पटना के ट्रैफिक एएसपी रविंद्र भारती को मधेपुरा सदर का नया एसडीपीओ बनाया गया है.

पटना के एएसपी( विधि व्यवस्था )नुरुल हक को बिहार शरीफ का एसडीपीओ नियुक्त किया गया है बोधगया के एएसपी अनवर जावेद अंसारी को कटिहार के बारसोई का एसडीपीओ बनाया गया है. वहीं पटना के एएसपी विशेष कार्य बल रहमत अली को खगड़िया सदर का नया एसडीपीओ बनाया गया है. मुजफ्फरपुर के ट्रैफिक एएसपी धीरज कुमार को बक्सर का नया एसडीपीओ बनाया गया है .जबकि बात करें गया के ट्रैफिक एएसपी अशोक कुमार को मधुबनी के झंझारपुर का एसडीपीओ बनाया गया

अभिभावक करें बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार👇

जरूर पढ़ें! नहीं रुक सका कोटा में सुसाइड का सिलसिला दरवाजा तोड़ा तुम मिली 16 साल की छात्रा रिचार्ज सिंहा फंदे से लटकी हुई

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल