मेष राशि: आज का दिन आय के नए रास्ते खुलेंगे. कुछ नया काम करने की कोशिश करें मन अध्यात्म में लगेगा. परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा .नौकरी में तरक्की मिल सकती है पुरानी गलती के लिए आज पछतावा हो सकता है.
वृष राशि: आज का दिन सावधानी बरतें वाहन का प्रयोग से बचे. आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा. जल्दी बाजी में लिया गया निर्णय घातक हो सकता है. परिवार के किसी बुजुर्ग से विवाद बढ़ सकता है .अजनबी लोगों से दूरी बनाकर रखें.
मिथुन राशि – आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल दायक दिन रहने वाला है. आय में बढ़ोतरी होगी व्यापार में सफलता मिलने के आसार हैं .पुराने मित्रों से लंबे समय के बाद मुलाकात संभव है मिलकर प्रसन्नता मिलेगी .आज कोई पुराना रुका हुआ काम पूरा हो सकता है.
कर्क राशि – आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा दिन रहेगा .परिवार में नए सदस्य की आने की संभावना है. जीवनसाथी के लिए खुशखबरी मिल सकती है .बिजनेसमैन द्वारा बनाए गए योजना सफल होने की संभावना दिख रही है.
सिंह राशि – आज का दिन आपका स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहेगा .शरीर में कोई कष्ट आपको परेशान कर सकती है. नजदीक के यात्रा के योग बन रहे हैं .जीवनसाथी से चल रहा मनमुटाव अगर है तो आज दूर होने की संभावना है.
कन्या राशि – आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. व्यापार में उन्नति मिलेगी धन कमाने के नए रास्ते खुलेंगे. दोस्तों के साथ यात्रा के संयोग बना रहे हैं .निवेश करने के भी योग बन रहे हैं .संतान के काम से आपको खुशी मिलेगी.
तुला राशि – आज का दिन व्यापार में थोड़ा सोच समझकर निर्णय ले नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है. किसी को बिना मांगे सलाह नहीं दे वरना परेशानी में पढ़ सकती हैं. धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त करें दिन शुभ गुजरेगा.
वृश्चिक राशि – आज का दिन मिश्रित फलदायक दिन रहेगा. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर अनबन होने की संभावना है .बच्चों के साथ समय बिताए अच्छा रहेगा . पैतृक संपत्ति धन के मामले में सावधानी बरतें.
धनु राशि – आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहेगा. किसी वाद विवाद में ना पड़े पुराना विवाद खड़ा होने की संभावना है .दिया गया धन वापस आने की संभावना है. स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिलेगी .नए वाहन खरीदने के संयोग बना रहे हैं.
मकर राशि- आज का दिन व्यापारियों का दिन रहेगा. व्यवसाय में नए निवेश की संभावना बन रही है थोड़ा मन परेशान रहेगा .सोच समझकर निर्णय ले विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन थोड़ा विचलित रहेगा .यात्रा पर जाने से सावधान रहें.
कुंभ राशि – आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता बड़ा दिन रहेगा .किसी अजनबी से दूरी बनाकर रखें. अधूरे काम पूरे होंगे परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा .पुराने लेनदेन संबंधित विवाद खत्म होने की संभावना है.
मीन राशि – आज का दिन आपके लिए विशेष रहेगा .आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी .आप अपने किसी काम को लेकर अपने साथी की मदद ले सकते हैं .परिवार में अनबन की समाप्ति दिख रही है .खानपान पर नियंत्रण रखें नहीं तो पेट संबंधित पीड़ा हो सकती है .पुराने मित्रों द्वारा दावत मिल सकता है.