पटना: आंध्र प्रदेश ,तेलंगाना ,कर्नाटक ,तमिलनाडु और पंजाब यह भारत के वो राज्य है जहां आर्थिक तंगी झेल रहे किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाती है.
किन प्रावधानों के तहत मिलती है मुफ्त बिजली
फ्री बिजली की राजनीति काफी पुरानी है विशेषज्ञों के माने तो विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 65 के अनुसार राज्य सरकार निर्धारित किए गए टैरिफ में किसी उपभोक्ता या किसानों को सब्सिडी दे सकता है कुछ राज्य किसानों को फ्री बिजली मिलती है .
संगठन जारी रखेगा अपना संघर्ष जब तक मांगे नहीं मान ली जाती
जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगा तब तक संगठन अपना संघर्ष जारी रखेगा उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली देश के कई राज्यों में कई वर्षों से मुफ्त मिल रही है. लेकिन बिहार सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देने के बजाय किसानों को लॉलीपॉप की तरह डीजल अनुदान बांट रही हैं.
अन्य राज्यों में फसल मंडी बिहार में फैक्स के माध्यम से खरीदी जाती है फसल
दूसरी ओर सभी राज्यों में किसानों के लिए फसल मंडी खुली हैं .लेकिन यहां खानापूर्ति के लिए सरकार फैक्स के माध्यम से फसल की खरीद करता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि फसल खरीदारी बिहार में पूरी तरह से खानापूर्ति है.
पटना से आकाश कुमार की रिपोर्ट