Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हाजीपुर के एसडीओ रोड का वार्ड नंबर 19 हुआ जलमग्न,निजी नर्सिंग होम होने के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ी

हाजीपुर: हाजीपुर का वार्ड नंबर 19 जलमग्न की समस्या को झेल रहा है.इस रोड से कई निजी नर्सिंग होम का रास्ता गुजरता है.जिससे पहले से बीमार मरीजों की परेशानी और बढ़ गई है .वार्ड पार्षद द्वारा जगह-जगह पर खोले गए नालों का समय पर निराकरण नहीं करने से सड़क और गढ़ा एक समान हो गया है.

सड़क में नाला, वार्ड पार्षद हुआ लाचार ,कई बाइक सवार हुए दुर्घटना के शिका

लोगों द्वारा बार-बार वार्ड पार्षद को कहने पर भी यहां जल का निराकरण नहीं हो सका है पूरे सड़क को नाले में तब्दील कर दिया गया है. आम लोग को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कितने बाइक सवार इस सड़क पर खुले हुए नाले के कारण बारिश के मौसम में दुर्घटना के शिकार हुए हैं.

तस्वीरों को देख आप अंदाजा लगाइए की गड्ढा कहां है. इस पानी के नीचे कई गड्ढेदार नाल है

मरीजों हुए परेशान, नहीं हो रहा है समस्या का समाधान

इस वार्ड की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसके आसपास कई निजी नर्सिंग होम है .जहां मरीजों का आना-जाना लगा रहता है. सड़क पर पानी और पानी में गड्ढे से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.एंबुलेंस को भी आने-जाने में दिक्कत हो रही है एंबुलेंस ड्राइवर को भी लगता है की सड़क में बने गड्ढेदार नल का शिकार उनकी गाड़ी ना हो जाए. काफी सावधानी पूर्वक इन रास्तों का प्रयोग किया जा रहा है पर दुर्घटना किसी समय घट सकती है.

1
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल