पटना : बिहार में हो रही बारिश के कारण पटना समेत बिहार के प्रमुख शहरों में जल जमाव की स्थिति हो गई है. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर के प्रमुख मार्गों पर नदी जैसा बहाव देखने को मिल रहा है
हाजीपुर और मुजफ्फरपुर शहर के मुख्य मार्ग की स्थिति

हम अगर बात करें पटना शहर से सटे वैशाली जिले की तो वैशाली जिले के प्रमुख रोड की स्थिति जल जमाव के कारण काफी भयावह है वही बात करें मुजफ्फरपुर की तो मुजफ्फरपुर में भी शहर के प्रमुख मार्गों पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि आज पटना समेत 23 जिलों में भारी चेतावनी है 11 जिलों में ऑरेंज और और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है
ज्यादा जरूरत हो तभी घर से निकले
शहर के मुख्य मार्गों पर जल जमाव की स्थिति जिस तरह से बनी हुई है कहां गड्ढा है और कहां पानी इसका अंदाज लगाना मुश्किल है साइकिल और मोटरसाइकिल सवार अचानक गड्ढों में गिर जा रहे हैं. आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है
