रांची डैक्स – रक्षाबंधन भाई और बहन का अटूट प्रेम का संबंध है .आज के दिन बहन अपने भाई के हाथों पर परंपरागत रीति रिवाज के अनुसार राखी बांधती हैं. और अपनी रक्षा का वचन भाइयों से लेती हैं यह परंपरा काफी प्राचीन है भाई द्वारा रक्षाबंधन पर उपहार देने की भी परंपरा है.
इस साल कब होगा रक्षाबंधन 30 या 31 अगस्त
अगर हम बात करें हिंदू पंचांग की तो इसके अनुसार इस वर्ष 30 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि के साथ भद्राकाल आरंभ हो जाता है 30 अगस्त को सुबह 9:02 तक भद्राकाल रहेगा और अगर शास्त्रों की माने तो भद्र काल में रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मनाया जाता है.
31 अगस्त शाम 7:05 तक रहेगा श्रावण पूर्णिमा, 31 अगस्त को प्रातः कालीन राखी बांधना शुभ
अगर हम बात हिंदू कैलेंडर की करें तो उसके अनुसार 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा का समय शाम 7:05 तक रहेगा और इस दौरान भद्रा काल का साया नहीं रहेगा इस कारण 31 अगस्त को सुबह सुबह राखी बांधना शुभ रहेगा.
जाने 2023 भारत में रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
* रक्षाबंधन भद्राकाल समाप्ति समय : 30 अगस्त 2023 सुबह 9:02 तक भद्राकाल समाप्त हो जाएगा
* राखी बांधने का समय 30 अगस्त 2023 को सुबह 9:30 के बाद है
* रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त 2023 को है