Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

₹90 में 15.KM की यात्रा रोजगार के नाम पर शोषण,बिहार राज्य वैक्सीन कुरियर संयुक्त संघर्ष मंच 11 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल पर

पटना: बिहार राज्य वैक्सीन कोरियर संयुक्त संघर्ष मंच अपने 11 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं उनके अनुसार राज्य सरकार की दमनकारी नीति जो पीएचसी में अपनाई जा रही है .उसको लेकर उनका कहना है बिना कारण के किसी भी सदस्य को नहीं हटाया जा सकता.

₹90 में 15 किलोमीटर की यात्रा मानवता शर्मसार! स्थाई की उठी मांग न्यूनतम मजदूरी राज्य सरकार द्वारा दी जाए

धरने पर बैठे लोग ने राज्य सरकार से मांग की है कि हम भी मानव हैं हमें भी जीने का हक है. ₹90 में 15 किलोमीटर की हम लोग को यात्रा करनी पड़ती है और इस वेतनमान में भी छटनी का डर हमेशा बना रहता है. राज्य सरकार हम लोग को स्थाई करें.

वैक्सीन कुरियर संघर्ष समिति के सदस्य

हम नहीं रहते तो शायद देश नहीं बचता, रोजगार के नाम पर हमारा हो रहा है शोषण

उन्होंने अपने मुख्य मांगों में केंद्र सरकार से 26000 रुपए मानदेयऔर राज्य सरकार से ₹10000 मानदेय बात कही इसके साथ ही चार लाख का बीमा जो किसी भी वैक्सीन कोरियर सदस्य को मिलना चाहिए . ₹90 मे 15 किलोमीटर की यात्रा इस आजाद भारत के लिए रोजगार के नाम पर काला फरमान है.

पटना से आकाश कुमार की रिपोर्ट

2
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल