मेष राशि – आज का दिन स्वास्थ्य समस्याओं से परेशानी भरा दिन रहेगा।पारिवारिक संबंध बेहतर होंगे। नेतृत्व करने का मौका मिलेगा।धन संचय करने के योग हैं। परिवारिक शांति रहेगी। नए अतिथियों के आगमन की संभावना है ।विद्यार्थी परिश्रम जारी रखें।
वृष राशि: आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष दिन रहेगा। जीवनसाथी के संबंधों में निकटता आएगी। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शिक्षा के नए मार्ग को खोलेगा ।माता-पिता से बातो को साझा करें समाधान मिलेगा।
मिथुन राशि – आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। परिवार के किसी सदस्य का आज भाग्योदय होने की संभावना है ।नए वाहन खरीदने की उम्मीद है। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है ।व्यवसाययों को अपने काम पर केंद्रित रहना होगा।
कर्क राशि – आज का दिन आपका सामान्य रहेगा।सामाजिक क्षेत्र में काम करने का मौका मिलेगा ।अपने कामों पर पूरा फोकस करें ।किसी अजनबी की बातों में ना आए धार्मिक यात्रा पर जाने की योग बन रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
सिंह राशि – आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा रहेगा। काम में विशेष मन लगेगा। वाद-विवाद से बचें। किसी नए कार्य में निवेश शुभ होगा ।माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त करें। विद्यार्थियों के लिए मानसिक परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। पारिवारिक जीवन शांति गुजरेगा।
कन्या राशि – आज का आपके लिए लाभकारी रहेगा। अपने कार्य क्षेत्र में आज आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। अनुभवी व्यक्ति के साथ अपने विचारों को साझा करें। पुराने मित्रों के साथ चल रही अनुबंध समाप्त हो सकती है। संतान के कैरियर में आ रही बाधा समाप्त हो सकती है ।
तुला राशि – आज का दिन अन्य दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है ।कार्य क्षेत्र में आ रही समस्या का समाधान मिलेगा। माता पिता का आशीर्वाद लें ।विद्यार्थियों के लिए परिणाम आने की संभावना है। अजनबीयों से दूरी बनाकर रखें ।
वृश्चिक राशि – आज का दिन खुशी भड़ा रहेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्य की योग बन रहे हैं ।पुराने मित्र से आज मुलाकात हो सकती है। आय के कुछ नए स्रोत कुल सकते हैं। परिवार में कोई बात सोच विचार कर बोले नहीं तो अपमान भुगतना पड़ सकता है।
धनु राशि – आज का दिन परेशानियां भड़ा रहेगा। पुराने कार्य पूर्ण होने की संभावना है। किसी भी निवेश से बचें। अविवाहित जातकों के लिए विवाह का प्रस्ताव आने की संभावना है। किसी से वाद-विवाद में बचे ।आने वाले अतिथियों का सम्मान करें।
मकर राशि- आज का दिन समस्याओं से भरा रहेगा परिवार में धन आने की संभावना है नए वाहन खरीदने में थोड़ा विलंब करें स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें नहीं तो स्वास्थ्य और बिगाड़ सकता है भाई बहन से मांगा गया मदद आसानी से मिल सकता है
कुंभ राशि – आज सामान्य रहेगा घर में नए अतिथियों की आने की संभावना है अतिथियों का सम्मान करें परिवार में शांति बनाए रखें कोई भी निवेश करने का उत्तम तिथि है पर सोच विचार कर करें जल्दबाजी में लिया गया निर्णय घातक हो सकता है विद्यार्थियों के लिए आज का दिन परिश्रम भरा दिन रहेगा
मीन राशि – आज का खुशियों भरा दिन रहेगा। परिवार में प्रसंता बनी रहेगी। पूर्व में किसी योजना को लेकर परेशानी आज दूर हो सकती है ।धन संबंधित किसी मामलों में किसी अजनबी की सलाह ना ले ।जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा है तो अभी दूर होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ रहेगा ।