
मेष राशि – आज का दिन सामान्य रहेगा। दांपत्य जीवन में कठिनाइयां रहेगी ।अनावश्यक लड़ाई से बचें। मन थोड़ा उदास रहेगा। बाहर के यात्रा के योग बन रहे है।

वृष राशि: आज का दिन व्यापारियों के लिए विशेष रहेगा लाभ के आसार बन रहे हैं। खुद के साथ ईमानदारी रखें आप अपने आप को भाग्यशाली महसूस करेंगे इस राशि के सितारे एक स्थिति में है इस समय का लाभ आपको मिलेगा।

मिथुन राशि – आज का दिन भाग्य का साथ नहीं मिलेगा यात्रा सोच विचार कर करें परिवार से मतभेद ना करें भाईचारा बनाकर रखें कोई अप्रत्याशित घटना घट सकती है जो आपके लिए फलदायक होगी

कर्क राशि – आज का दिन विचारधाराओं से भरा रहेगा। जीवन साथी के प्रति ईमानदार बने। अपने मन में कभी विचार ना लाएं की जो स्थिति आज वर्तमान में है वही स्थिति कल रहेगी भाग्य का साथ बना रहेगा।

सिंह राशि – आज का दिन सामान्य रहेगा। एक चीज के लिए पागलपन सही नहीं। सहयोगी और प्रेमी बने ।अनावश्यक कार्य से बचे ।स्वास्थ्य पर ध्यान दें। भाग्य का साथ रहेगा कोई बिगड़ कार्य बनने की उम्मीद है

कन्या राशि – आज का दिन भाग्य का साथ मिलेगा। आर्थिक लाभ पूरा मिलने की उम्मीद है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें कसरत करें ।विदेश जाने वाले के लिए अभी शुभ समय है। परिवार में शांति बनी रहेगी दोस्तों से सहयोग मिलेगा

तुला राशि – आज का दिन प्यार भरा दिन होगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। दिन अच्छा गुजरेगा जितना संभव हो उतना ही भोजन करें ।आस पास घूमने के आसार बन रहे हैं हवाई यात्रा के भी योग्य बना रहे है।

वृश्चिक राशि – आज का दिन सामान्य गुजरेगा।किसी के साथ यात्रा की योग बन रहे हैं अनुभव अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।कोई कार्य टीम के सहयोग से पूरा करें नहीं तो संघर्ष करना पड़ सकता है।

धनु राशि – आज का दिन परेशानियों भरा दिन रहेगा ।जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। कोई भी निवेश सोच समझ कर करें। किसी बात को लेकर जिद ना पकड़े स्वास्थ्य सामान्य रहेगा भावना को नियंत्रित रखें।

मकर राशि- आज का दिन शुभ रहेगा।ऑनलाइन काम अच्छा रहेगा। पैसा के मामले में आज का दिन शुभ रहने वाला है ।निवेश के लिए भी आज का दिन शुभ रहेगा। दोस्तों का भरपूर साथ मिलेगा। नजदीक की यात्रा की योग बन रहे हैं है।

कुंभ राशि – आज का दिन बदलाव भरा दिन रहेगा। चंद्र ग्रहण आपके लिए बदलाव लेकर आ सकता है। ईमानदारी बरतें किसी पर भरोसा करने से पहले विचार जरूर करें। अपने सहकर्मियों के साथ तालमेल बैठाकर काम करें थोड़ा कठिनाई अवश्य आएगी। भोजन संतुलित और सुपाच्य करें।

मीन राशि – आज का दिन ठीक रहेगा परिवारिक जीवन का भरपूर लाभ मिलेगा दांपत्य जीवन भी सुख में रहेगा धन की आरोन की स्थिति बन रही है पुराने लेन-देन आज मिल सकते हैं यात्रा का योग बन रहा है कोई नया निवेश करने से पहले एक बार विचार करें।
