हाजीपुर: नदी की सटी सीमा होने के कारण हाजीपुर शराब तस्करों के लिए एक सुरक्षित जगह बनती जा रही है। जहां एक तरफ कुछ ही दूरी पर पटना जिला है तो दूसरी ओर सारण। इस सीमावर्तीय जिला से सटे होने के कारण जिला मुख्यालय शराब तस्कर माफियाओं के लिए एक सुरक्षित जगह बनती जा रही है
सराय टोल टैक्स के पास से बियर कैन बरामद
घटना हाजीपुर सराय टोल टैक्स की है। एक कुरियर कंपनी का स्टिकर लगाकर एक वैन गाड़ी भाड़ी मात्रा में बियर कैन की तस्करी कर रहा था। उत्पाद विभाग की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई ।जहां वैन गाड़ी में भारी मात्रा में बियर केन की बरामदगी हुई। मौके से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी अभी सुनिश्चित की गई है ।उत्पाद विभाग आगे की अनुसंधान में जुट गई है।