भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला।
श्री मरांडी ने कहा 18नवंबर 2022 को हुए 10घंटे की पूछताछ के बाद 14अगस्त को दुबारा पूछताछ केलिए सम्मन भेजा है।
कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने इतिहास रचा है। वे देश के इतिहास में सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री के खिताब पाने वाले पहले मुख्यमंत्री हो गए है।
कहा कि इतना ही नहीं वे सिटिंग सीएम के रूप में ईडी के समक्ष प्रस्तुत होने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं।
कहा कि इस बार हेमंत सोरेन स्वयं के एवम परिवार के नाम से राजधानी रांची में आदिवासी के जमीन हड़पते
हुए जो घोटाला किया है एवम जो मनी लांड्रिंग की है उसके बारे में पूछ ताछ होगी।
उन्होंने कहा कि उन्हें जवाब देना ही होगा कि उनके खानदान ने एवम उन्होंने गरीब आदिवासी की जमीन हड़पी या नहीं।
कहा कि ऐसे में तिल मिलाए मुख्यमंत्री जांच एजेंसियों पर जरूर सवाल खड़ा करेंगे। लेकिन इससे सच्चाई नहीं छुप सकती।
कहा कि अब कोई आदिवासी कार्ड आपको काम नही आयेंगे क्योंकि जनजाति समाज आपको समझ चुका है। आपको जनजाति समाज प्रिय नही है बल्कि लूट में साथ देने वाले साथी प्रेम प्रकाश,अमित अग्रवाल,पंकज मिश्रा आपके प्रिय हैं। और फंसने पर आदिवासी याद आने लगते हैं।
Download App from
The specified slider does not exist.
लाइव क्रिकट स्कोर
Weather Data Source: wetter morgen Delhi
राशिफल