हाजीपुर : गंगा स्नान के अवसर पर हाजीपुर नगर के श्री श्री 108 चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चिकित्सा शिविर के साथ सहायता शिविर का आयोजन किया गया
शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर रंजन द्वारा इस शिविर का उद्घाटन गया .इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर कमिटी के अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला ने किया और संचालन चुन्नू प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा किया गया.
डॉक्टर रंजन ने बताया कि यह सहायता शिविर विगत दो वर्षों से चित्रगुप्त पूजा समिति द्वारा लगाया जा रहा है.उन्होंने बताया कि करीब 20 साल पहले स्वर्गीय अनिल कुमार तेतरवे के द्वारा चित्रांग सेना का गठन किया गया था.
जो हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर चित्रगुप्त घाट पर आए हुए श्रद्धालुओं की सहायता करती है.कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि के दिन गंगा में स्नान करने की प्रथम काफी पुरानी है यहां लाखों की संख्या में आज के दिन श्रद्धालु गंगा तट पर गंगा स्नान करते हैं
कोनहारा घाट में गंगा स्नान का विशेष महत्व
प्राचीन ग्रंथो के अनुसार आज के दिन कोनहारा घाट में गंगा स्नान का विशेष महत्व है क्योंकि इस घाट पर गज और ग्रह की लड़ाई हुई थी जिसका साक्षी स्वयं सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर है जहां पर विष्णु भगवान की प्रतिमा स्थापित है इसीलिए कोनहारा घाट पर आज के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व दिया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस गंगा तट पर स्वयं भगवान विष्णु आए थे और अपने त्रिशूल से ग्रह का वध किया था और अपने भक्त गज की रक्षा की थी इसीलिए इस घाट का नाम “कोनहारा”पड़ा इस घाट पर स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
इस सहायता शिविर में डॉ प्रतीक यशस्वी ,हर्ष राज, मुरारी श्रीवास्तव , चुन्नू प्रसाद श्रीवास्तव , चित्रगुप्त मंदिर के पंडित अरुण पांडे , उमेश श्रीवास्तव , सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव , कुमार विवेक गौरव , पिंटू श्रीवास्तव, पुनिल कुमार गुड्डू , इंद्रजीत कुमार , अभिषेक कुमार , गोविंद कुमार , मोo मुजम्मिल , काशी लाला, बंटी , अविनाश रंजन एवं अन्य लोग शामिल थे