Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हिंदू बनो नहीं तो यह लोग पाकिस्तान की तरह कुचल देंगे गिरिराज सिंह

पटना :बिहार में बड़े पैमाने पर नवरात्रि का आयोजन किए जाने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव इफ्तार करते हैं तो आप तुष्टिकरण की बात नहीं करते हैं लेकिन अगर नवरात्रि जो सनातन त्यौहार है हिंदुओं का अगर वह हमलोग करते हैं तो इसको तुष्टीकरण से जोड़ा जाता है आखिर क्यों? गिरिराज सिंह ने कहा कि सनातन के बगैर है क्या?

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री ,भारत सरकार

नेताओं को इफ्तार पार्टी में टोपी पहनने से मिलता है वोट

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इफ्तार पार्टी में टोपी पहनने पर तंज करते हुए कहा की टोपी पहनने से लोगों को वोट मिलता है लेकिन हिंदुओं को वोट के लिए बांटा जाता है. वहीं दुर्गापूजा के दौरान शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर भी गिरिराज सिंह नीतिश सरकार पर तंज कसा

मुसलमान की छुट्टी में कोई कटौती नहीं पर हिंदू की छुट्टी में कटौती राज्य सरकार द्वारा की जाती है

वहीं उन्होंने कहा कि हिंदू बनो नहीं तो यह लोग पाकिस्तान की तरह कुचल देंगे

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इनको मुसलमान की छुट्टी काटने की हिम्मत नहीं है लेकिन हिंदुओं की छुट्टी में कटौती करते हैं जिसको लेकर उनके मुंह पर बड़ा तमाचा लगा*उन्होंने कहा कि जब-जब हिंदू जागेगा उन्हें समझ में आएगा कि वोट बैंक यह भी हो सकता है. गिरिराज सिंह ने लोगों से अपील की की हिंदू बनो नहीं तो यह लोग पाकिस्तान की तरह कुचल देंगे


कृषि रोड मैप गिरिराज सिंह ने कहा कि कृषि रोड मैप नालंदा नहीं है पूरा बिहार कल्याण दिखा की तरह दिक्षित नहीं है

नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन से निकाल फेंका जाएगा- गिरिराज सिंह

वही शशि थरूर के बयान पर की राहुल गांधी या खड़गे प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे उसे पर गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को झटका लगा है अब क्या तैंतीस हजार का झटका लगेगा. अब क्या इनको निकाल करके बाहर कर दे.

पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट

0
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

The specified slider does not exist.

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल