सीतामढ़ी: बिहार की शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर एक कार्यक्रम में मीडिया के सवाल पर रामचरित्र मानस की चर्चा की उन्होंने कहा कि मेरे दिए गए बयान का समर्थन खुद मोहन भागवत ने दो बार किया है मैं बोला तुम मेरी जिव्हा की कीमत 10 करोड़ आप मोहन भागवत के समर्थन का बयान सुनिए और तब बताइए कि हमने क्या गलत बोला
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर सीतामढ़ी पहुंचे एक कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा दिखाया गया काला झंडा
बिहार के सीतामढ़ी में शिक्षामंत्री प्रो चंद्रशेखर एक कार्यक्रम को लेकर पहुंचे इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध जताया है दरअसल रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी और बयानबाजी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए शहर के बाबू वीर कुंवर सिंह चौक के समीप काले झंडे दिखाकर शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रिंस तिवारी समेत दो को हिरासत ले लिया है शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस को पोटेशियम साइनाइड से तुलना की थी