Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बुधवार 23 अगस्त 2023 का राशिफल

मेष राशि

मेष राशि; आज का उग्रता से भरा रहेगा. यात्रा के संयोग बना रहे हैं .बैंक में जमा राशि को संचित रखें. अनावश्यक खर्च से बचें. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. अचानक कोई काम करने का मौका मिल सकता है काम को सही ढंग से करें.

वृष राशी

वृष राशि: आज के दिन रिश्ते में सुधार होने की पूर्ण संभावना है .सही व्यक्तियों से मिलने का अवसर मिलेगा. भाग्य साथ देगा परिवार में खुशियां रहेगी. बीमारियों से परेशानी बढ़ेगी पर चिंता की कोई बात नहीं है .अपने आप में में केवल नियंत्रण रखें.

मिथुन राशि

मिथुन राशि – आज कोई पुराना रुका हुआ काम हो सकता है. पति पत्नी के रिश्ते में सुधार होंगे .नए काम के भी अवसर मिलेंगे. भाग्य आपका साथ देगा धन संचय करके रखें आगे काम देगा.

कर्क राशि

कर्क राशि – आज का दिन रोमांच भरा रहेगा. अवसर की अधिकता रहेगी चयन सही ढंग से करें. निजी जीवन में भी सुधार होगा .अतिथियों का आगमन संभव है .पूजा पाठ करें दिन अच्छा गुजरेगा.

सिंह राशि

सिंह राशि – आज का दिन वित्तीय लाभकारी दिन होगा. सांस लेने में थोड़ा तकलीफ होगी. किसी करीबी दोस्त या परिवार के सदस्यों के द्वारा शुभ समाचार मिल सकता है.

कन्या राशि

कन्या राशि – आज का दिन भाषा पर नियंत्रण रखें. अनावश्यक झगड़े से बचें. लेनदेन के मामले में सतर्कता रखें. अनावश्यक भागदौड़ से बचें. प्रातः कालीन पूजा करके दिन अपना प्रारंभ करें दिन शुभ गुजरेगा.

तुला राशि

तुला राशि – आज का दिन भाग्योदय का दिन साबित हो सकता है. संभावित नौकरी के अवसर प्रदान हो सकते हैं. साक्षात्कार के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा .आपका आत्मविश्वास ही आपकी पूंजी है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि – आज का दिन नौकरी पेशा के लिए सावधान रहने का दिन है. आपके द्वारा किया गया गलत कार्य आपके पदाधिकारी को मालूम पड़ सकता है .भाषा पर संयम बना के रखें .अनावश्यक झगड़े से बचे. परिवार में भी मतभेद उत्पन्न होने की संभावना है. छात्रों के लिए दिन शुभ रहेगा.

धनु राशि

धनु राशि – आज का दिन अच्छा गुजरेगा परिवार में शांति रहेगी .यात्रा के योग बन रहे हैं भाग्य साथ देगा स्वास्थ्य पर ध्यान दें. नौकरी पेशा वालों के लिए भी दिन शुभ गुजरेगा माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त करें.

मकर राशि

मकर राशि- आज का दिन पारिवारिक दृष्टि कौन से सही रहेगा. परिवार में नए मेहमान आने की संभावना है. अतिथियों का भी सत्कार करें स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. व्यापार में निवेश करने से पहले थोड़ा विचार करें शेयर मार्केट में कल निवेश न करे.

कुंभ राशि

कुंभ राशि – आज का दिन वाहन से दूर रहे सुरक्षा के दृष्टिकोण से शुभ नहीं है. यात्रा के योग बन रहे हैं .स्वास्थ्य उत्तम रहेगा खान-पान पर ध्यान दें. अनावश्यक बातों से बचें विषय पर केंद्रित रहे धन संचय करने का अवसर मिलेगा.

मीन राशि

मीन राशि – आज का दिन व्यवहारिक रहेगा. काम में स्थान ना बदलें नहीं तो जोखिम उठाना पड़ सकता है .दिन शुभ गुजरेगा यात्रा के योग बन रहे हैं. मौसम में बदलाव के कारण थोड़ा परेशानी उठानी पड़ सकती है.

1
0

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

The specified slider does not exist.

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल