पटना: शराबी पति को पत्नी ने कराया गिरफ्तार, की कड़ी सजा की मांग
पटना जिले के मसौढ़ी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पत्नी ने शराबी पति को गिरफ्तार करवाया है. पत्नी ने प्रशासन से मांग की है कि उसके पति को कड़ी सजा मिले.

पटना जिले के मसौढ़ी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पत्नी ने शराबी पति को गिरफ्तार करवाया है. पत्नी ने प्रशासन से मांग की है कि उसके पति को कड़ी सजा मिले.
घटना पटना जिले के मसौढ़ी थाना के सोनकुकरा मोहल्ला की बताई जा रही है. दरअसल स्थानीय मोहल्ला निवासी व दो बच्चों की मां रिंकी देवी का पति अमरजीत कुमार उर्फ़ बबलू कुमार हमेशा शराब के नशे में धूत रहता था और वह हमेशा शराब पीने के लिए पत्नी से पैसों की मांग किया करता था. पैसे नही मिलने पर वह न केवल अपनी पत्नी की पिटाई करता था बल्कि अपने मासूम बच्चों को भी मरता पिटता था. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम भी वह नशे की हालत में घर आया और पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. लेकिन जब उसे पैसे नहीं मिले तो वह अपने 11 साल के मासूम बेटे अभिषेक कुमार की पिटाई करने लगा. इस दौरान उसे छुड़ाने आई रिंकी को भी उसने पिटाई कर दी. अपने पति की रोज रोज की इस हरकत से आजिज हो चुकी पत्नी रिंकी ने उसी वक्त पुलिस को फोन कर बुला लिया और उसे नशे की हालत में गिरफ्तार करवा दिया. इस दौरान उसने पुलिस से उसे कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की भी गुहार लगाई.
गौरतलब है कि शराबी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.