मानवाधिकार परिषद में झूठी ख़बरों पर लगाम कसने के लिये प्रस्ताव पारित
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में सदस्य देशों ने यूक्रेन के आग्रह पर शुक्रवार को झूठी ख़बरों और भ्रामक जानकारी के फैलाव से निपटने के लिये, एक कार्ययोजना को पारित किया है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में सदस्य देशों ने यूक्रेन के आग्रह पर शुक्रवार को झूठी ख़बरों और भ्रामक जानकारी के फैलाव से निपटने के लिये, एक कार्ययोजना को पारित किया है. इस प्रस्ताव में झूठे दावों और वर्णनों का सामना करने में देशों की सरकारों की प्राथमिक भूमिका पर ज़ोर दिया गया है.
जिनीवा स्थित मानवाधिकार परिषद में इस प्रस्ताव के मसौदे को आधिकारिक रूप से यूक्रेन, जापान, लातविया, लिथुएनिया, पोलैण्ड, ब्रिटेन और अमेरिका ने प्रायोजित किया.प्रस्ताव में चिन्ता जताई गई है कि नुक़सान पहुँचाने, या फिर निजी, राजनैतिक और वित्तीय मुनाफ़े के लिये जानबूझकर झूठी या चालाकी से तैयार की गई जानकारी के ज़रिये लोगों को धोखा देने, उन्हें गुमराह करने की कोशिशें हो रही हैं. इसका मानवाधिकारों पर होने वाला नकारात्मक असर बढ़ता जा रहा है.