यूक्रेन: बूचा क़स्बे में आम लोगों की मौतों के मामले में यूएन प्रमुख का बयान, प्रभावशाली जवाबदेही की गारण्टी के लिये स्वतंत्र जाँच आवश्यक है
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने यूक्रेन के बूचा क़स्बे में आम लोगों की मौतों के मामले में युद्धापराधों की जाँच कराने की बढ़ती अन्तरराष्ट्रीय पुकारों में अपनी भी आवाज़ शामिल की है.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने यूक्रेन के बूचा क़स्बे में आम लोगों की मौतों के मामले में युद्धापराधों की जाँच कराने की बढ़ती अन्तरराष्ट्रीय पुकारों में अपनी भी आवाज़ शामिल की है.
दरअसल, उस इलाके की तस्वीरों से मालूम होता है कि कुछ लोगों को गोलिया लगीं, कुछ के हाथ उनकी पीठों पर बंधे हैं और कुछ को जलाया गया या सामूहिक क़ब्रों में फेंक दिया गया है. ये वो इलाक़े हैं जो कुछ समय पहले रूसी सेनाओं के नियंत्रण में थे.
मामले को ले एंतोनियो गुटेरेश ने सुरक्षा परिषद को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक प्रभावशाली जवाबदेही की गारण्टी के लिये, स्वतंत्र जाँच आवश्यक है.
वहीं दूसरी तरफ यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय की प्रवक्ता लिज़ थ्रॉसेल ने कहा है, “बूचा और अन्य क्षेत्रों से निकलती ख़बरों व तस्वीरों में हमने जो कुछ देखा है, वो बहुत ही व्यथित करने वाला घटनाक्रम है…सभी संकेत ये दर्शाते हैं कि पीड़ितों को प्रत्यक्ष निशाना बनाया गया और उनकी प्रत्यक्ष हत्याएँ की गईं.”