मुजफ्फरपुर: राजद उम्मीदवार शंभू कुमार के निजी सुरक्षाकर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
विधान परिषद चुनाव लड़ रहे राजद समर्थित उम्मीदवार शंभू कुमार के चार निजी सुरक्षागार्ड को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

विधान परिषद चुनाव लड़ रहे राजद समर्थित उम्मीदवार शंभू कुमार के चार निजी सुरक्षागार्ड को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन राइफल व एक पिस्टल जब्त की गई है। सभी को अहियापुर थाने में लाकर पूछताछ की जा रही। पूछताछ में आर्म्स के कागजात दूसरे राज्य के बताए जा रहे हैं। इस बिंदु पर पुलिस की जांच चल रही है।
नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में विधान परिषद चुनाव लड़ रहे शंभू कुमार के चार निजी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है। पूरे जिले में निषोधाज्ञा लागू है। ऐसे में आर्म्स लेकर चलना गैरकानूनी है। इसके तहत निजी सुरक्षा गार्ड को पकड़ा गया है। पूछताछ में इन सभी की पहचान कर सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है। जांच में पता चला कि इनके पास जम्मू कश्मीर, यूपी व बिहार से निर्गत आर्म्स लाइसेंस हैं।