प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे देशवासियों को करेंगे संबोधित, इस मुद्दे पर कर सकते हैं चर्चा
कल गुरुवार 21 अक्टूबर 2021 को 100 करोड़ से अधिक कोरोना डोज देकर भारत ने टीकाकरण अभियान में एक नया इतिहास रच दिया.

कल गुरुवार 21 अक्टूबर 2021 को 100 करोड़ से अधिक कोरोना डोज देकर भारत ने टीकाकरण अभियान में एक नया इतिहास रच दिया. इस जश्न के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दस बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिये यह जानकारी दी है और लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दस बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन किस विषय पर होगा यह जानकारी नहीं दी गई है.
हालांकि माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संबोधन कोविड से संबंधित हो सकता है.
PM @narendramodi will address the nation at 10 AM today.
— PMO India (@PMOIndia) October 22, 2021
गौरतलब है कि कोरोना टीकाकरण के मामले में भारत से आगे केवल चीन है. भारत ने अपने यहां करीब 100 करोड़ से अधिक डोज लगा दिए हैं, जबकि चीन में 222 करोड़ से अधिक कोरोना डोज लगाई जा चुकी है. चीन और भारत के बाद अमेरिका तीसरे नंबर पर आता है और उसके बाद जापान, ब्राजील और जर्मनी आते हैं.