पटना सिटी: चौक थाना क्षेत्र के बाड़े की गली में 2 मंजिला मकान टूटकर गिरा, पुलिस ने रेस्क्यू कर फंसे पति-पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाला

पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के बाड़े की गली इलाके में स्थित पुराना जर्जर दो मंजिला मकान अचानक भरभरा कर गिरने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।

पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के बाड़े की गली इलाके में स्थित पुराना जर्जर दो मंजिला मकान अचानक भरभरा कर गिरने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची चौक थाना की पुलिस, सिटी डीएसपी अमित शरण और सिटी SDO मुकेश रंजन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। वही मकान के अंदर पति और पत्नी फंसे हुए थे जिनको पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बताया जाता है कि महेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ घर मे थे तभी गुरुवार की शाम को अचानक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। फिलहाल किसी प्रकार की कोई हताहत की सूचना नही है। वही मकान के अंदर फंसे पति पत्नी को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Show More

Related Articles