मोतिहारी: न्याय की मांग को लेकर दिवंगत आर टी आई कार्यकर्ता के पुत्र ने कर ली आत्महत्या
जख्मी रोहित का इलाज मोतिहारी के एक निजी नरसिंग होम में चल रहा था जहाँ इलाज के क्रम मे उसकी मौत हो गयी

मोतिहारी से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहां पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि में बीते वर्ष आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या के बाद पुलिस कार्यशैली से नाराज उनके पुत्र रोहित ने अपने शरीर में आग लगाकर तीन मंजिला भवन से छलांग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी रोहित का इलाज मोतिहारी के एक निजी नरसिंग होम में चल रहा था जहाँ इलाज के क्रम मे उसकी मौत हो गयी. चौदह वर्षीय रोहित कुमार दिवंगत आरटीआई कार्यकर्ता के तीन संतानों में सबसे बड़ा है
‘अपने पिता के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए रोहित कई महीनों से गुहार लगा रहा था और अधिकारियों के कार्यशैली से नाराज चल रहा था।