गया: बलात्कार की शिकार महिला को न्याय दिलाने के बदले दरोगा जी ने रख दी यह घिनौनी मांग, हुए गिरफ्तार

बलात्कार की पीड़ित महिला ने बलात्कारी को सजा दिलाने की मांग को लेकर थाने में अर्जी लगाई थी , लेकिन बलात्कार की पीड़ित महिला को क्या पता था कि न्याय दिलाने के लिए दारोगा जी को भी उनके सेक्स का डिमांड पूरा करना पड़ेगा.

बिहार के एक दरोगा जी ने बलात्कार की शिकार महिला को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित महिला से भी सेक्स करने की मांग रख दी. दरअसल बलात्कार की पीड़ित महिला ने बलात्कारी को सजा दिलाने की मांग को लेकर थाने में अर्जी लगाई थी , लेकिन बलात्कार की पीड़ित महिला को क्या पता था कि न्याय दिलाने के लिए दारोगा जी को भी उनके सेक्स का डिमांड पूरा करना पड़ेगा. यह है बिहार के पुलिस का घिनौना असली चेहरा.
यौन पीड़िता से सेक्स डिमांड करने के आरोप में गया के एक दरोगा जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल , मामला डेल्हा थाना क्षेत्र की है एक यौन पीड़िता के संज्ञान पर थाना ने 141/ 2021 की प्राथमिकी दर्ज की गई थी । इस कांड में पांच अभियुक्त है । डेल्हा थाना के सुधीर कुमार यौन पीड़िता से सेक्स का डिमांड किया था , और इस संबंध में सेक्स की मांग करते कई ऑडियो और अश्लील वीडियो पीड़ित महिला ने कोर्ट में पेश किया है वीडियो के आधार पर साक्षी मानते हुए न्यायिक दंडाधिकारी ने आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । आरोपी दरोगा केस के अनुसंधानकर्ता थे उन्होंने धमकी दे रखी थी शेष की डिमांड पूरी नहीं करने पर केस में उलट-पुलट कर देंगे उन्होंने मात्र एक आरोपी को केस सत्यापित करते हुए केस से बरी कर दिया था । पीड़िता ने मामले को लेकर एसएसपी हरप्रीत कौर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी । एसएसपी हरप्रीत कौर ने महिला थाना अध्यक्षा रविरंजना कुमारी को केस जांच का आदेश दिया था । थाना अध्यक्षा रविरंजना ने आडियो और वीडियो क्लिप के जांच उपरांत सही पाया इस आधार पर उन्होंने आरोपी दरोगा सुधीर कुमार को बीती रात हिरासत में लेकर आज न्यायिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

Show More

Related Articles