नहाय खाय के साथ शुरू हुआ चैती छठ, कंगन घाट पर पहुँची छठ व्रती महिलाएं
चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व महिलाएं निर्जला उपवास रखकर पूरी आस्था के साथ करती है

आज नहाये खाए के साथ चैती छठ की शुरुआत हो गई है। जिसको लेकर पटना के सभी गंगा घाटों पर छठ व्रती महिलाएं गंगा स्नान के लिए पहुँच रही है। वही पटनासिटी के कंगन घाट पर भी छठ व्रती महिलाओं की भीड़ देखी गई। चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व महिलाएं निर्जला उपवास रखकर पूरी आस्था के साथ करती है और आज नहाये खाए के दिन व्रती महिलाएं भात दाल और कद्दू का प्रसाद बनाकर सभी लोगो को खिलाती है। इसके साथ ही बुधवार को खरना होगा और गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य व शुक्रवार को उदयगामी सूर्य को अर्ध देने के साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व का समापन होगा।