IPL: धोनी का विनिंग शॉट लगाते ही इमोशनल हुईं साक्षी, देखिए वीडियो
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मैन फिनिशिंग पारी ने नौंवी बार टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. इस सीजन में प्लेऑफ का टिकट कटाने वाली पहली टीम सीएसके ही बनी थी.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मैन फिनिशिंग पारी ने नौंवी बार टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. इस सीजन में प्लेऑफ का टिकट कटाने वाली पहली टीम सीएसके ही बनी थी.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने खूब रन लुटाए. दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे पृथ्वी शॉ ने 34 गेंदों में शानदार 60 रन बनाए. इसके अलावे टीम के कप्तान रिषभ पंत की नाबाद 51 रन की पारी व हेटमेयर की 37 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने चेन्नई को 173 रनों का लक्ष्य दे दिया.
दिल्ली के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रितुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. इसके अलावे चेन्नई के विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने भी ताबड़तोड़ 63 रन जोड़ दिए.
फिर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने अंदाज में खेलते हुए टीम के लिए फिनिशर की भूमिका अदा की. धोनी ने 6 गेंद पर नॉटआउट 18 रन बनाए और छक्के-चौके के साथ टीम को यादगार जीत दिलाई. धोनी के विनिंग शॉट लगाते ही स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी साक्षी धोनी उछल पड़ीं. साक्षी के साथ जीवा भी स्टेडियम में ही मौजूद थीं. धोनी ने जैसे ही विनिंग शॉट लगाया साक्षी और जीवा का रिएक्शन देखने लायक था.
The finisher 🦁💛🔥👑 #Thala #Dhoni #WhistlePodu #IPL2021
Look At #SakshiDhoni Emotion 😍❤😊 pic.twitter.com/ooCkRfS9FY— #TeamRakul (@TeamRakul10) October 10, 2021
इसके अलावे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली भी धोनी की मैच फिनिशिंग पारी देखकर बेहद उत्साहित थे. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट के जरिये देशवासियों से साझा की है. विराट ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘और अब किंग की वापसी हो गई है. दुनिया के सबसे महान फिनिशर. आज की पारी ने मुझे सीट से उठने के लिए मजबूर कर दिया.’
Anddddd the king is back ❤️the greatest finisher ever in the game. Made me jump Outta my seat once again tonight.@msdhoni
— Virat Kohli (@imVkohli) October 10, 2021