देशभर में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर, जानिए एक्सपर्ट की राय
चीन के साथ-साथ यूरोपीय देशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार को ले आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की चौथी लहर आ सकती है

चीन के साथ-साथ यूरोपीय देशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार को ले आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की चौथी लहर आ सकती है. इन देशों में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी के पीछे की वजह ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट को माना जा रहा है.
वहीं अगर भारत की बात करें तो, भारत में तुरंत नई लहर आने को लेकर एक्सपर्ट अभी चिंतित नहीं हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि दिसंबर 2021 और फरवरी के बीच आई तीसरी लहर के कारण लोगों की इम्युनिटी बढ़ी हुई है. साथ ही देश के कई राज्यों में वैक्सीनेशन की दर बहुत अधिक है.
कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के 50 से अधिक म्यूटेशन हो चुके हैं. इससे उस समय दुनिया भर में खलबली मचा दी थी जब नवंबर 2021 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका में इसका पता चला था. यह वेरिएंट बहुत अधिक संक्रामक था. इस वजह से अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही काफी अधिक संख्या में लोगों को जान गंवानी पड़ी थी. एक्सपर्ट का कहना है कि वैक्सीनेशन के कारण इस वेरिएंट की वजह से स्थिति में काफी सुधार हुआ.
यूरोपीय देशों में 30% तक हुई है बढ़ोतरी-
यूरोप में फ्रांस, इंग्लैंड और इटली में एक हफ्ते के भीतर मामलों में 30% से ज्यादा की बढ़त देखी गई है. दुनियाभर में रोज आने वाले कोरोना के मामलों के औसम में पिछले हफ्ते के मुकाबले 12% का इजाफा हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि कोरोना के आंकड़ों में यह उछाल ‘टिप ऑफ द आइसबर्ग’ है यानी महामारी जितनी बड़ी दिख रही है, असल में तस्वीर उससे ज्यादा भयावह है. महामारी इतनी जल्द खत्म नहीं होने वाली है. हम लोग अभी महामारी के बीच में हैं.