18 वर्ष से उपर के सभी व्यस्कों को कोरोना के बूस्टर डोज के लिए टीकाकरण शुरू

जिनको कोविड की दूसरी खुराक लिये नौ महीने पूरे हो गए हैं, वे बूस्टर डोज़ ले सकते हैं.

कोरोना संक्रमण की धीमी होती रफ्तार के बीच केन्द्र सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लिया है. 18 वर्ष से उपर के सभी व्यस्कों को कोरोना के बूस्टर डोज के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. जिनको कोविड की दूसरी खुराक लिये नौ महीने पूरे हो गए हैं, वे बूस्टर डोज़ ले सकते हैं.

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि जिस टीके की पहली और दूसरी खुराक लगी थी. बूस्टर डोज़ भी उसी टीके की लगाई जाएगी और निजी टीकाकरण केंद्र टीके की कीमत के अलावा सेवा शुल्क के तौर पर 150 रुपये ले सकते हैं.

बता दें कि स्वास्थ्यकर्मी, अग्रिम मोर्चा के कर्मी और 60 साल एवं उससे अधिक उम्र के नागरिकों को किसी भी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज़ का टीकाकरण जारी रहेगा, जिसमें सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त टीकाकरण भी शामिल है.

गौरतलब है कि सभी टीकाकरण अनिवार्य रूप से कोविन मंच पर दर्ज किए जाएंगे और ‘ऑनलाइन अपॉइंटमेंट’ और ‘वॉक-इन’ पंजीकरण और टीकाकरण के दोनों विकल्प निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों (सीवीसी) पर उपलब्ध होंगे. निजी सीवीसी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार टीकाकरण स्थलों का रखरखाव करेंगे.

Show More

Related Articles