रामनवमी को लेकर पटना में तैयारियां जोरों पर
राम नवमी के अवसर पर अयोध्या के बाद सबसे ज्यादा भीड़ पटना स्थित महावीर मंदिर में होती है। जिसे लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है।

राम नवमी के अवसर पर अयोध्या के बाद सबसे ज्यादा भीड़ पटना स्थित महावीर मंदिर में होती है। जिसे लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। ताकि भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि इस मौके पर घर-घर में रामजी का ध्वज लगाया जाता है। और उनकी पूजा अर्चना की जाती है। वहीं लोगों को यह बताया जाता है कि राम जी की पूजा करने से, और उनके बताए मार्ग पर चलने से जीवन सफल होता है। आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए हर तरह के उपाय किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि रामनवमी के अवसर पर कई झांकियां निकाली जाती है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। जिसे देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है। वही पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि आज हम लोग राम रथ को रवाना कर रहे हैं। जो पटना के विभिन्न इलाकों में घूमेगा और लोगों को बताएगा कि राम नवमी के अवसर पर राम मंदिर आइए। और भगवान की पूजा अर्चना कीजिए।