पटना सिटी अरोड़ा स्कूल के टीचर ने मासूम छात्र को पीटकर किया लहुलूहान
शिक्षा के अधिकार कानून के तहत भारत सरकार ने बच्चों को बिना मारपीट किये ही पढ़ाने का कानून बनाया है

शिक्षा के अधिकार कानून के तहत भारत सरकार ने बच्चों को बिना मारपीट किये ही पढ़ाने का कानून बनाया है, तथा बच्चों को टीचर के द्वारा पीटना दंडनीय अपराध सरकार के द्वारा लागू किया गया है, परंतु ऐसे कानून को ठेंगा दिखाते हुए, प्रथम दिन ही पढ़ाई करने अपने स्कूल गये यू के जी के छात्र अयांस प्रताप सिंह को अरोड़ा इंटरनेशनल स्कूल के क्लास टीचर ने बेरहमी से पीट दिया. लहुलूहान अवस्था में अपने बच्चे को देख गार्जियन परेशान हो गये. जिसके बाद अभिभावकों ने चौक थाने को सुचित किया . जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची ।
विदित हो कि पटना सिटी क्षेत्र के स्थानीय चिकित्सक डाॅ देवेन्द्र प्रसाद सिंह के इन्जीनियर लड़का कुमार विकास के प्रथम सुपुत्र अयांस प्रताप सिंह का नामांकन कुछ दिन पहले ही हाजीगंज स्थित अरोड़ा इन्टरनेशनल स्कूल में हुआ था,आज दिनांक 5 अप्रैल को प्रथम बार स्कूल गये मासूम छात्र अयांस को उपरोक्त प्राईवेट स्कूल के टीचर ने बुरी तरह से घायल कर पीठ पर चोट के गहरा निशान बना दिया, जिसके कारण खुन का रिसाव हो रहा था,यह देख परिजनों में काफी तनाव एवम् आक्रोश देखने को मिला,परिजनों के द्वारा तत्काल ही इसकी सुचना स्थानिय थाना चौक पटना सिटी को दी गई, सूचना पाकर मौके पर थाने के पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच छान बीन तथा अग्रेतर कारवाई में जुटी है