पटना सिटी: दो दिवसीय पटना साहिब महोत्सव का हुआ आगाज़
दो दिवसीय पटना साहिब महोत्सव चौकशिकारपुर स्थित राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मैदान परिसर में आयोजित किया गया।

गुरुवार की शाम से दो दिवसीय पटना साहिब महोत्सव चौकशिकारपुर स्थित राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मैदान परिसर में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। लोगों का स्वागत पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया। उदघाटन सत्र के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चला जो देर रात तक धमाल मचता रहा। कार्यक्रम में तख्तश्री प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, वाइस प्रेसिडेंट जगजोत सिंह सिद्धू, सदस्य गुरविंदर सिंह, मैनी संगत के मिंटा बाबा समेत कई लोग मौजूद थे। जबकि मुख्य अतिथियों में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पूर्व मंत्री नन्दकिशोर यादव, मेयर सीता साहू, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, उपायुक्त ऋषि पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष स्तुति कुमारी मौजूद थी। समारोह को सम्बोधित करते हुए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जिलाधिकारी से ऐतिहासिक धरोहरों को संजोने, इस तरह के कार्यक्रमों की निरंतरता बनाए रखने, छुट्टियों के दिन स्कूली छात्रों के बीच ऐतिहासिक महापुरुषो की जीवनी दर्शन का पाठ कराने का प्रयास करना चाहिए। पूर्व मंत्री नन्दकिशोर यादव ने कहा कि वैशाखी के मौके पर यह कार्यक्रम करने का अवसर मिला है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों व सरकार की देन से पटना सहिब महोत्सव का आयोजन संभव हुआ है। खुले आसमान के नीचे स्टेज और स्टेज के सामने हज़ारों लोगों की भीड़। आखिरकार इंतज़ार की घड़ियां खत्म हुई। दीप जला और पटना साहिब महोत्सव का आगाज़ हुआ। भाषणबाजी के बाद जब कलाकारों ने मंच सम्भाला तो श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक गाने पेश कर रंग जमाना शुरू कर दिया। रात 10 बजे तक झूमने झुमाने का दौर चलता रहा।