मुंगेर: धूमधाम से निकली शहीद विशाल कुमार की अंतिम यात्रा

विशाल कुमार उर्फ धर्मेंद्र जम्मू कश्मीर के मैसुमा लालचौक के समीप आतंकियों के एक कायराना हमले में शहीद हो गए।

मुंगेर के शामापुर थाना क्षेत्र निवासी शरयुग मंडल का छोटा बेटा सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल विशाल कुमार का शव जैसे ही अपने पैतृक निवास पहुंचा तो शहीद की एक झलक पाने को हजारों की संख्या में लोग घर पहुंचने लगे । बताते चले कि विशाल कुमार उर्फ धर्मेंद्र जम्मू कश्मीर के मैसुमा लालचौक के समीप आतंकियों के एक कायराना हमले में शहीद हो गए। विशाल सीआरपीएफ जवान थे और कश्मीर में पोस्टेड थे। मैसुमा लालचौक कश्मीर में आतंकियों के छुप कर किए गए हमले में विशाल के शहीद हो गए थे । शाहिद जवान अपने पीछे बूढ़े पिता के अलावा बीबी और दो बेटियों को छोड़ देश पे अपनी जा न्योछावर कर गए । विशाल ने  2003 में सीआरपीएफ में जॉइन किया था। अपनी बेटी के एडमिसन के लिए 10 दिन के लिए आया था 25 मार्च को वापस ड्यूटी पर गया था।2009 में खड़गपुर शिमपुर बबिता देवी से हुआ था। बिहू भारती और सृष्टि दो बेटी है।बड़ी बेटी सात वर्ष की है छोटी चार वर्ष की।

Show More

Related Articles