मोतिहारी: कोचिंग जा रहे 2 छात्रों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ कोचिंग करने जा रहे दो छात्रों को ट्रक ने बीच सड़क पर रौंद दिया है ।

बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ कोचिंग करने जा रहे दो छात्रों को ट्रक ने बीच सड़क पर रौंद दिया है । जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरे का इलाज के दरम्यान मौत हो गई ।
आपको बता दें कि ये घटना जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र के कठमलिया गांव के समीप की बताई जा रही है ।
दरअसल ये घटना तब कि है जब सुबह सुबह एक ही गांव के दो छात्र एक साथ घर से कोचिंग करने निकले तभी रास्ते में अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को एक साथ रौंद डाला, जिसमें ट्रक के नीचे दोनों की साईकिल भी आ गई और दोनों बच्चे भी दब गए जिससे एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरे कि इलाज के दौरान मौत हो गई । दोनों का नाम अंसारुल और अरमान है।
वही घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम कर दिया है और मौके पर पुलिस पहुच हंगामे को शांत कराने में जुटी हुई है।